नई दिल्ली : द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने छावला थाना इलाके में एक राहगीर का गला दबाकर मोबाइल लूट के मामले में मोबाइल बरामद कर एक रिसीवर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इसकी पहचान दीपक महतो के रूप में हुई है. ये बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, 29 मार्च को छावला थाना की पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़ित शिकायतकर्ता ने बताया कि एक लड़के ने पीछे से पकड़ कर उसका गला दबाया, जिससे वो सड़क पर गिर पड़ा और चोटिल भी हो गया. उसके बाद वो लड़का उसका मोबाइल लूट कर वहां से फरार हो गया. शिकायत के आधार पर छावला थाने में मामला दर्ज किया गया.
लूटे गए मोबाइल का रिसीवर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद - crime in delhi
दिल्ली में लूटे गए मोबाइल का रिसीवर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि एक लड़के ने पीछे से पकड़ कर उसका गला दबाया, जिससे वो सड़क पर गिर पड़ा और चोटिल भी हो गया. उसके बाद वो लड़का उसका मोबाइल लूट कर वहां से फरार हो गया. शिकायत के आधार पर छावला थाने में मामला दर्ज किया गया.
जिले में स्नैचिंग और रॉबरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए, एसीपी विजय सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई जयबीर सिंह, एएसआई उमेश कुमार, महेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, देव प्रकाश और संदीप कुमार की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम वारदात की जगह और आसपास के सीसीटीवी फूटेजों को खंगाल कर जांच में जुट गई. साथ ही सूत्रों को सक्रिय कर लूटे गए मोबाइल के IMEI नम्बर को सर्विलांस पर लगाया.
आठ अप्रैल को कॉल डिटेल रिकॉर्ड की सर्विलांस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसके पास से मोबाइल बरामद किया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.