नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस से बचने के लिए अलग अलग उपाय निकालता रहता था. 50 से ज्यादा महंगी साइकिल चुराने के जुर्म में जब उसने जेल की सजा काटी और बेल पर जब जेल से बाहर निकला तो इसका शौक ही बदल गया. साइकिल के बाद इसकी शौक में महंगे मोबाइल शामिल हो गए जिस पर हाथ साफ करने लगा. पुलिस से बचने के लिए कभी स्कूटी तो कभी डीटीसी की ग्रीन तो कभी क्लस्टर बस का इस्तेमाल करता था.
गिरफ्तार बदमाश की पहचान प्रशांत झा के रूप में हुई है. यह बाहरी दिल्ली के निहाल विहार का रहने वाला है. उसके पास से छीना और चुराया गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है. इसके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं. उसने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए वो अलग-अलग ट्रांसपोर्ट इसलिए यूज करता था ताकि ये पुलिस की नजर में आने से बच सके. इसकी गिरफ्तारी से चार मामलों का खुलासा पुलिस ने किया है, जो उत्तम नगर, छावला, मोहन गार्डन और प्रेम नगर थाना में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :Crime in NCR: नोएडा में विंग कमांडर से तीन लाख की साइबर ठगी