नई दिल्ली:लॉकडाउन के चौथे चरण में लोगों को पार्क में जाने के लिए रियायत मिल गई है. ऐसे में दिल्ली की द्वारका पुलिस की स्कूटी पेट्रोलिंग टीम पार्क में मौजूद लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कड़ी दोपहर में भी अनाउंसमेंट करती नजर आ रही है.
महिला पेट्रोलिंग टीम कर रही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह महिला पुलिसकर्मी पार्क में आए लोगों को अनाउंसमेंट कर एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाने के लिए और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने के लिए कह रही हैं.
इसके अलावा पेट्रोलिंग टीम द्वारा लोगों को अपने पास सैनिटाइजर रखने की भी सलाह दी जा रही है. ताकि वह लोग छूट के दौरान कोई लापरवाही ना बरतें और संक्रमण के खतरे से बचे रहें.
महिला पेट्रोलिंग टीम के अनुसार वह लॉकडाउन के इतने दिनों बाद भी लोगों को बार-बार अनाउंसमेंट के जरिए समझा रही है. फिर चाहे वह मार्केट एरिया हो पार्क हो या फिर कॉलोनी का एरिया हो, हर जगह पुलिस लोगों को जागरूक करती नजर आई.
वहीं जिला कप्तान का भी यह कहना है कि पुलिस द्वारा लॉकडाउन 1.0 और लॉकडाउन 4.0 को एक ही दृष्टि से देखा जा रहा है. इसीलिए जितना सतर्क पुलिस लॉकडाउन 1.0 के दौरान थी, उतनी ही सतर्क लॉकडाउन 4.0 के समय भी है.