नई दिल्ली : द्वारका जिले के बिंदापुर पुलिस ने एक ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान, विकास कटारिया के रूप में हुई है. वह उत्तम नगर के भगवती विहार का रहने वाला है. उसके कब्जे से चोरी की कुल चार दोपहिया वाहन बरामद की गई है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले की पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर बदमाशों के बारे में जानकरियों को विकसित कर उसकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है.
इसी कड़ी में बिंदापुर के एसएचओ राजेश मलिक की देखरेख में इंस्पेक्टर राजपाल मीणा, हेड कॉन्स्टेबल सतीश और अन्य की टीम इलाके में गश्त कर संदिग्धों की जांच में लगी हुई थी. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से, कई वाहनों की चोरियों को अंजाम दे चुके एक सक्रिय बदमाश के फिर से किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से इलाके में आने की सूचना मिली थी.
द्वारका पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद - चोरी और स्नैचिंग की वारदात
दिल्ली की बिंदापुर पुलिस ने एक ऐसे ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो जॉय राइडिंग और अपने खर्चों की पूर्ति के लिए वाहनों की चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था.
ये भी पढ़ें :MCD Election 2022: चुनाव लोकतंत्र का पर्व तो मतदान केंद्र ऐसा की मन मोह ले
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैप लगा कर वहां पहुंचे बदमाश को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो जॉय राइडिंग और अपने खर्चों की पूर्ति के लिए वाहनों की चोरी करता है. उसने कई वाहनों की चोरी का खुलासा किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद किया, जिसे बिंदापुर, मोहन गार्डन, उत्तम नगर और विकासपुरी थाना इलाके से चुराया गया था. इसकी गिरफ़्तारी से पुलिस ने चार मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के गोविंदपुरी में टेंट में बनाए गए पोलिंग स्टेशन में मतदान