नई दिल्लीः द्वारका डीसीपी ऑफिस की रिजर्व महिला पुलिसकर्मी की टीम ड्यूटी के बाद मास्क बनाने में लगातार जुटी हुई हैं. क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कपड़े के मास्क इस्तेमाल करने पर जोर दिया. ये मास्क जरूरतमंदों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों तक पहुंचाए जा रहे हैं.
कोरोनाः मास्क बनाने में जुटी द्वारका DCP ऑफिस की महिला पुलिसकर्मी - द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस
दिल्ली पुलिस तय ड्यूटी के बाद भी सामाजिक कार्य करने से पीछे नहीं हट रही है. इसी कड़ी में द्वारका डीसीपी ऑफिस की रिजर्व महिला पुलिसकर्मी की टीम ड्यूटी के बाद मास्क बनाने में लगातार जुटी हुई हैं.
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने ईटीवी को बताया कि यह वह महिला पुलिसकर्मी है, जिनको टेलरिंग की जानकारी है. उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों ने खुद ही आगे बढ़कर यह आग्रह किया था कि वह अपनी ड्यूटी के बाद मास्क बनाना चाहती हैं. इसके बाद उन्हें परमिशन दे दी गई.
महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी समाप्त होने के बाद नजफगढ़ एसीपी ऑफिस में लगातार मास्क बनाने का काम कर रही है. अब तक कई हजार मास्क बना चुकी हैं. मास्क बनाने के बाद इसे थानों में और जरूरतमंद लोगों तक भेजने का काम भी चल रहा है.