दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका फोरम के सदस्याें ने डीसीपी से की पार्कों में शराब पीने की शिकायत - द्वारका फोरम

द्वारका फोरम ने स्नैचिंग, पार्कों में शराब पीने और उपनगरी में होने वाले अन्य अपराधों पर चर्चा की. साथ ही पिछले दिनों में द्वारका सब सिटी के सभी प्रमुख चौराहों पर भिखारियों की संख्या में वृद्धि को भी डीसीपी के संज्ञान में दिया गया.

द्वारका फोरम
द्वारका फोरम

By

Published : Jun 26, 2022, 7:34 PM IST

नई दिल्लीःद्वारका जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन के साथ द्वारका सेक्टर 19 स्थित डीसीपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में द्वारका फोरम की मीटिंग आयोजित की गई. द्वारका फोरम की तरफ से अध्यक्ष सुशील कुमार, महासचिव ए एस छतवाल और कार्यकारी सदस्य महेश टाक, कौशल खन्ना और अनिल कुंद्रा ने द्वारका उपनगरी के विभिन्न कानून-व्यवस्था संबंधी मुद्दों पर डीसीपी को पत्र सौंपा. इस दौरान द्वारका फोरम ने स्नैचिंग, पार्कों में शराब पीने और उपनगरी में होने वाले अन्य अपराधों पर चर्चा की. साथ ही पिछले दिनों में द्वारका सब सिटी के सभी प्रमुख चौराहों पर भिखारियों की संख्या में वृद्धि को भी डीसीपी के संज्ञान में दिया गया.

द्वारका फोरम ने खास तौर पर सब सिटी के प्रमुख चौराहों और सर्विस रोड के लिए और अधिक सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता पर भी चर्चा की और डार्क स्पॉट क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट पोल की आवश्यकता पर जोर दिया. डीसीपी को फुटपाथों, और सर्विस रोड विशेषकर बाजारों के पास अतिक्रमण आदि की भी जानकारी दी गई. इसके अलावा सर्वेंट या टेनेंट के सत्यापन अभियान की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया. साथ ही खाली प्लॉटों पर मलबा या कचरे के डंपिंग को भी उनके संज्ञान में लाया गया.

इसे भी पढ़ेंःमासूमों ने डीसीपी ऑफिस सहित कई जगहों की खूबसूरती बढ़ाई

मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया कि द्वारका फोरम दिल्ली पुलिस (द्वारका जिला) के सहयोग से साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र के साथ पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन करेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि द्वारका फोरम, द्वारका सब सिटी के सामान्य मुद्दों पर दिल्ली पुलिस और दिल्ली विकास प्राधिकरण (द्वारका जोन) की संयुक्त बैठक आयोजित करेगा. डीसीपी ने द्वारका फोरम द्वारा उठाए गए मुद्दों को सुनने के बाद सभी मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details