दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

समस्याओं को लेकर द्वारका फोरम ने DDA के साथ की मीटिंग - डीडीए चीफ इंजीनियर

द्वारका में टूटी हुई सड़कें, वॉटर लॉगिंग, सर्विस लेन, डार्क स्पॉट आदि समस्याओं को लेकर द्वारका फोरम ने डीडीए के साथ बातचीत की. इस दौरान डीडीए के चीफ इंजीनियर ने सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया.

Dwarka Forum held a meeting regarding the problems of Dwarka
द्वारका फोरम मीटिंग

By

Published : Aug 27, 2020, 6:11 PM IST

नई दिल्लीः उप नगरी द्वारका की समस्याओं को लेकर द्वारका फोरम ने डीडीए के चीफ इंजीनियर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक मीटिंग का आयोजन किया. जिसमें डीडीए के इलेक्ट्रिकल और सिविल डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारी भी शामिल थे. इसके अलावा इस मीटिंग में फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड के प्रतिनिधि और आरडब्ल्यूए के सदस्य भी मौजूद थे.

द्वारका की समस्याओं को हल करने का दिया आश्वासन

मीटिंग में कई मुद्दों पर हुई बातचीत

इस मीटिंग में द्वारका फोरम ने डीडीए के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. जिनमें विशेष तौर पर द्वारका में टूटी हुई सड़कें, जर्जर सड़कों पर एक्सीडेंट की बढ़ती संभावनाएं, वॉटर लॉगिंग, सर्विस लेन, डार्क स्पॉट और जर्जर हालत में पड़े इलेक्ट्रिक पोल जैसे अन्य भी मुद्दे शामिल थे.

समस्याओं के निदान का आश्वासन

इन सभी मुद्दों को सुनने के बाद डीडीए के चीफ इंजीनियर ने द्वारका फोरम और द्वारका के आरडब्ल्यूए को आश्वासन दिया है कि वह लोग तुरंत इन सभी मुद्दों पर कार्य कर सभी समस्याओं का निदान करेंगे. जिसके लिए पहले से ही यह कमेटी भी बनाई जा चुकी है.

बता दें कि इस मीटिंग में यह भी निश्चित किया गया 3 महीने बाद इन सभी मुद्दों को लेकर एक बार फिर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बताए गए इन सभी मुद्दों पर किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details