नई दिल्लीः उप नगरी द्वारका की समस्याओं को लेकर द्वारका फोरम ने डीडीए के चीफ इंजीनियर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक मीटिंग का आयोजन किया. जिसमें डीडीए के इलेक्ट्रिकल और सिविल डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारी भी शामिल थे. इसके अलावा इस मीटिंग में फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड के प्रतिनिधि और आरडब्ल्यूए के सदस्य भी मौजूद थे.
मीटिंग में कई मुद्दों पर हुई बातचीत
इस मीटिंग में द्वारका फोरम ने डीडीए के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. जिनमें विशेष तौर पर द्वारका में टूटी हुई सड़कें, जर्जर सड़कों पर एक्सीडेंट की बढ़ती संभावनाएं, वॉटर लॉगिंग, सर्विस लेन, डार्क स्पॉट और जर्जर हालत में पड़े इलेक्ट्रिक पोल जैसे अन्य भी मुद्दे शामिल थे.