दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निर्भया को न्याय: दोषियों को फांसी के बाद कैंडल मार्च अभियान का समापन

अक्षरधाम सोसायटी के साथ-साथ द्वारका की अन्य सोसायटी के लोगों ने ढोल बजाकर दोषियों के वकील एपी सिंह बाय-बाय के नारे भी लगाए. द्वारका के अक्षरधाम अपार्टमेंट के बाहर कैंडल मार्च अभियान का भी समापन किया गया.

By

Published : Mar 21, 2020, 12:18 PM IST

people celebrated nirbhya convicts hanging
निर्भया को न्याय

नई दिल्ली:द्वारका के अक्षरधाम अपार्टमेंट के बाहर कैंडल मार्च अभियान का शुक्रवार रात समापन किया गया. ये कैंडल मार्च 16 दिसंबर 2019 से निर्भया के दोषियों को फांसी दिलाने के लिए शुरू किया गया था. अभियान के समापन में सोसाइटी की महिलाओं, बच्चों और दूसरे लोगों ने यहां इकट्ठा होकर कैंडल जलाया. गुलाल खेला और पुतला भी फूंका.

दोषियों की फांसी के बाद मनाया गया जश्न



मनाई न्याय की खुशियां

इस दौरान अक्षरधाम सोसायटी के साथ-साथ द्वारका की अन्य सोसायटी के लोगों ने ढोल बजाकर दोषियों के वकील एपी सिंह बाय-बाय के नारे भी लगाए. वहीं निर्भया की मां ने इस कैंडल मार्च के अभियान को सफल बनाने के लिए सोसायटी के महासचिव गोमती मट्टू और उनका साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया.

दोषियों को फांसी तक पहुंचाने का उद्देश्य पूरा

इस अभियान को इस उद्देश्य से शुरू किया गया था. ताकि निर्भया को दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने में उनकी आवाज आगे तक पहुंच सके. इस अभियान में द्वारका के कई गणमान्य लोगों के साथ साथ राजनीति, बॉलीवुड की कई हस्ती भी शामिल हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details