दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पालम में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी, दादा देव ग्राउंड में होगा कार्यक्रम - पालम दुर्गा पूजा महोत्सव

पालम में दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाई जाती है. यहां दादा देव ग्राउंड पर लोग दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. घास काटकर ग्राउंड साफ किया जा रहा है. साथ ही भव्य पंडाल के निर्माण कार्य की भी शुरुआत हो चुकी है.

दादा देव ग्राउंड पर दुर्गा पूजा की भव्य तैयारियां...
दादा देव ग्राउंड पर दुर्गा पूजा की भव्य तैयारियां...

By

Published : Oct 6, 2021, 3:29 PM IST

नई दिल्ली : गुरुवार से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. इसके लिए दिल्ली के कई इलाकों में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दिल्ली का 'मिनी बंगाल' कहे जाने वाले सीआर पार्क में दुर्गा पूजा की तैयारियां हो रही हैं. वहीं लोग पालम स्थित दादा देव ग्राउंड पर जोर-शोर से दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटे हैं.

पालम में दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाई जाती है. यहां दादा देव ग्राउंड पर लोग दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. घास काटकर ग्राउंड साफ किया जा रहा है. साथ ही भव्य पंडाल के निर्माण कार्य की भी शुरुआत हो चुकी है.

पालम में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी

बीते 19 सालों से यहां भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. हालांकि बीते साल कोरोना की वजह से अनुमति नहीं मिली थी. समिति के लोगों ने बताया कि इस साल चार दिन पहले ही उन्हें दुर्गा पूजा मनाने की अनुमति मिली है. तैयारियों के लिए समय ज्यादा नहीं है. इसके बावजूद समिति के लोग जोर-शोर और पूरे उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं.

दुर्गा पूजा की भव्य तैयारियां

ये भी पढ़ें-नवरात्रि: सीआर पार्क के काली मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश

इसके साथ ही पालम दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की गाइडलाइन का पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा. हम सुनिश्चित करेंगे कोई भी श्रद्धालु बिना मास्क के कार्यक्रम में प्रवेश न करे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और उनके लिए सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details