नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में गुरुद्वारा चुनाव को लेकर 500 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुबह से वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर निर्धारित जिलों में मतदान केंद्र बनाए गए. मतदान शांति से हो सके इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. गुरुद्वारा मतदान को लेकर द्वारका जिले में 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान द्वारका के DCP संतोष मीणा मतदानों केंद्रों की सिरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे.
संतोष मीणा ने बताया की द्वारका जिला के उत्तम नगर, बिंदापुर, द्वारका नॉर्थ और डाबरी थाना इलाकों में मतदान केंद्र बनाए गए. डाबड़ी इलाके में स्थित मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में है. यहां पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई है.