नई दिल्ली :DRI की टीम ने मुंद्रा पोर्ट पर कोकीन की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. यह खेप ईरान से समुद्र के रास्ते मुंद्रा पोर्ट पर लायी गयी थी. इसी बीच DRI की टीम को इसकी भनक लग गई और "ऑप नमकीन" के कोड नेम से एक खुफिया सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान टीम ने करीब 52 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 500 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
दिल्ली मुख्यालय से डीआरआई प्रवक्ता के अनुसार, एक्सटेंसिव डेटा विश्लेषण और फील्ड सर्विलांस के आधार पर विकसित की गई खुफिया जानकारी में ईरान से मुंद्रा पोर्ट पर इम्पोर्ट की जा रही कुछ खेपों में नशीली दवाओं के होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए DRI ने "ऑप नमकीन" ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत ईरान से मुंद्रा पोर्ट पर इम्पोर्ट किये गए 25 मीट्रिक टन वजन वाले कॉमन सॉल्ट के 1000 बैग के खेप की पहचान की गई.
मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इम्पोर्टेड खेप की 24 से 26 मई तक लगातार तीन दिनों तक जांच की गई. जांच के दौरान कुछ बैग संदिग्ध पाए गए, क्योंकि इन बैगों में पाउडर के रूप में एक विशिष्ट गंध वाला पदार्थ पाया गया था. उन संदिग्ध बैगों से नमूने लिए गए और परीक्षण के लिए गुजरात सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ फोरेंसिक साइंस को भेजा गया. जहां नमूनों की जांच के बाद कोकीन की मौजूदगी की पुष्टि हुई. DRI ने अब तक 52 किलो कोकीन बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें:ब्रांडेड कंपनी के नाम से नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़