नई दिल्लीः भाजपा के सांसद और वरिष्ठ नेता कृषि बिल को लेकर लगातार दिल्ली के किसानों के बीच पहुंच रहे हैं और जानकारी दे रहे हैं. इसी कड़ी में द्वारका विधानसभा में पूर्व विधायक कार्यालय पर वेस्ट दिल्ली भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने किसानों को संबोधित किया. इसमें अन्य राज्य के आम किसान भी शामिल हुए.
कृषि संशोधन बिल को लेकर सांसद प्रवेश वर्मा ने की चर्चा 'किसानों को भ्रमित कर रही है विपक्षी पार्टी'
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जहां-जहां राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां विपक्षी पार्टी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़े इस नए बिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिचौलियों को समाप्त किया है. वहीं भाजपा किसान नेताओं ने बताया कि किसान बिल 2020 से इस देश में कोई भी मंडियां खत्म नहीं होगी.
भाजपा सांसद ने बताया कि अब देश के किसान फसलों को पोर्टल पर डालकर कीमत लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश का किसान इस बिल से काफी खुश हैं. पंजाब में किसान विरोध कर रहे हैं, वहां पर विपक्षी पार्टी के किसान हैं. इस बिल से बिचौलियों का काम खत्म हो गया है, इसलिए वे प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान विजय सोलंकी अध्यक्ष नजफगढ़, प्रद्युम्न राजपूत पूर्व विधायक, मुकेश सूर्यांन पार्षद, रेखा चौहान पार्षद, सुमन आजाद सिंह, संतोष सिंह अशोक जिंदल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.