नई दिल्ली : दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने 2013 में शकरपुर थाना इलाके (लक्ष्मी नगर) में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसकी 55 वर्षीय बेटी की गला काट कर निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसे वेस्ट बंगाल के साउथ 24 परगना से गिरफ्तार किया है.
स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान राखल मंडल उर्फ राजू के रूप में हुई है. यह वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. उन्होंने बताया कि 19 अगस्त 2013 में आरोपी ने अपनी पत्नी चंदना, उसके दोस्त प्रेम बाबू और उसकी पत्नी उर्मिला के साथ मिल कर तत्कालीन शकरपुर थाना इलाके और अब के लक्ष्मी नगर थाना इलाके में बुजुर्ग माँ-बेटी की गला काट कर हत्या कर दी थी.
इस मामले में लोकल पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पिछले साल 15 मई को आरोपी राखल मंडल बेल पर जेल से बाहर निकला, लेकिन उसके बाद से उसने कोर्ट की प्रक्रिया का कभी सामना नहीं किया और लगातार तब से फरार चल रहा था. इसके बाद उसके खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किया था.