नई दिल्ली: 'स्टार्ट योर बिजनेस' थीम पर नई दिल्ली जिला पुलिस द्वारा दिल्ली स्टेट सीआईआई की मदद से 5 दिवसीय ऑनलाइन युवा वर्कशॉप आयोजित की गई. जिसके मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव रहे. यह वर्कशॉप जूम एप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.
पांच दिन की युवा वर्कशऑप दिल्ली पुलिस ने की आयोजित 17 से 21 अगस्त तक वर्कशॉप
17 तारीख से 21 अगस्त तक चलने वाले इस वर्कशॉप को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि कम उम्र में अपनी पढ़ाई छोड़ चुके स्कूली बच्चे, नाबालिग अवस्था में क्राइम कर चुके बच्चे, गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चे या ऐसे युवा जो कुछ सीखकर अपना बिजनेस खोलना चाहते हैं. ऐसे लोगों को सही दिशा दिखाकर समाज में एक सभ्य नागरिक बनाने के साथ-साथ रोजगार प्रदान किया जा सके.
आपको बता दें कि स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया का विस्तार करने के लिए ही युवा स्कीम को अगस्त 2017 में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लॉन्च किया गया था. ऑनलाइन युवा वर्कशॉप के मौके पर सीआईआई दिल्ली की कन्वीनर पैनल से नमिता गौतम, सीआईआई के चेयरमैन आदित्य बरलिया, मैक्लीड सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रोफेसर चंद्रशेखर और इस स्कीम से जुड़े अन्य लोग भी शामिल रहे.