नई दिल्ली : बाहरी जिला पुलिस ने इंटरनेशनल सिनी फाउंडेशन के साथ मिलकर पश्चिम विहार के भारतीय विद्यापीठ ऑडिटोरियम में "नारी शक्ति है, प्रेरणा है" कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें देश की जानी-मानी कवयित्रियों जैसे अनामिका जैन अंबर, कल्पना शुक्ला, रजनी अवनी, माधुरी शर्मा और नंदिनी श्रीवास्तव ने अपनी कविताओं और गीतों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
इस अवसर पर जिला की महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कॉलेज के स्टूडेंटस, गणमान्य लोग भी पहुंचे. साथ ही बाहरी जिला के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह, एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा और दीपक यादव ने कवियत्रियों को सम्मानित किया. इसके अलावा भारतीय विद्यापीठ की डायरेक्टर डॉ. यामिनी अग्रवाल और सिनी फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर नीतू सिंह सहित काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहीं.
इस दौरान डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इंटरनेशनल वूमेन डे पर होली का अवसर था, जिससे उस दिन पुलिस की और व्यस्तता थी. कई कार्यक्रम थे, जिसके कारण कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया. सबने मिलकर कवि सम्मेलन का आनंद लिया और हम सबने महिलाओं का सम्मान भी किया.