दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Corona Protocol: मास्क न पहनने पर दिल्ली पुलिस ने काटे 1,676 चालान

राजधानी दिल्ली में गुरुवार देर शाम तक 1848 चालान काटे गए. ये कार्रवाई पुलिस ने दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) के उल्लंघन पर की है. जिनमें से मास्क (mask) न पहनने को लेकर 1,676 चालान किए गए हैं.

Delhi Police issues more than 1,676 challans for not wearing mask
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jun 18, 2021, 8:34 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना के मामलों (Delhi corona cases) में कमी आ रही है तो वहीं चालानों की संख्या में बढ़ोतरी लोगों की लापरवाही दर्शा रही है. बुधवार को हुए चालानों के संख्या की अपेक्षा गुरुवार को हुए चालानों की संख्या ज्यादा रही.


दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार दिन भर में 1,848 चालान किए गए हैं. जिनमें से मास्क न पहनने को लेकर 1,676 चालान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Corona Protocol के तहत कटे 1732 चालान, मास्क न लगाने पर 1447

पुलिस के अनुसार मास्क (mask) न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा 172 चालान सोशल डिस्टेंस को लेकर भी किए गए हैं. कोरोना से बचने के लिए जहां एक तरफ मास्क पहनना जरूरी है, वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना उतना ही जरूरी है. वहीं सार्वजनिक सभा करने और यहां-वहां थूकने के मामले में एक भी चालान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर दिल्ली में कटे 1260 चालान

पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के दौरान 19 अप्रैल से लेकर 17 जून तक मास्क (mask) ना पहनने को लेकर 1 लाख 16 हजार 800 चालान किए जा चुके हैं. वहीं सामाजिक दूरी (social distance) के उल्लंघन को लेकर 19,823 चालान हो चुका है. साथ ही सार्वजनिक सभा को लेकर भी 1,532 चालान पुलिस (Police) टीम कर चुकी है. यहां वहां थूकने को लेकर 72 चालान किए जा चुके हैं जबकि कुल चालान की संख्या 1 लाख 38 हजार 348 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के साथ ही दिल्ली में कम हुई चालानों की संख्या, रविवार को हुए 1127 चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details