नई दिल्ली: छावला थाने की पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला है. पुलिस ने लड़की को राजस्थान के भरतपुर जिले से बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार छावला थाने की पुलिस को नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की सूचना मिली. जिसकी तलाश में हेड कॉन्स्टेबल नीरज और महिला कांस्टेबल सोनिका की टीम को लड़की की तलाश में लगाया गया.
गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढकर छावला पुलिस ने परिवार से मिलाया - छावला पुलिस
छावला थाने में पुलिस को नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की सूचना मिली थी. डीसीपी द्वारका संतोष मीणा के अनुसार पुलिस ने लड़की को राजस्थान के भरतपुर जिले से बरामद कर उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया है.
छावला थाना
पुलिस ने अपने लोकल इनफॉर्मर को एक्टिवेट करते हुए डोर टू डोर जा कर लोगों से पूछताछ शुरू कर की. सूत्रों से मिली जानकारी और सुरागों के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से नाबालिग लड़की को राजस्थान के भरतपुर जिले से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बयान दर्ज कर आधिकारिक कार्रवाई के बाद लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.
ये भी पढे़ंः अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट..