दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने किया बंटी-बबली गैंग का खुलासा, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

दिल्ली पुलिस ने शातिर लुटेरों की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पकड़े गए बंटी-बबली की जुगलबंदी ने दिल्ली में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. महिला वेश बदलकर अपने साथी के साथ दिल्ली में स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम दिया करती थी.

दिल्ली पुलिस ने किया बंटी-बबली गैंग को गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Mar 24, 2019, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्राइम तो बढ़ता ही जा रहा है इसके साथ ही बढ़ते जा रहे हैं क्राइम के तरीके. अब एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है जिसमें महिला अपने साथी के साथ भेष बदलकर लूट की वारदात को अंजाम देती थी. इस गैंग का नाम पुलिस ने बंटी-बबली बताया है. महिला दिवस के मौके पर नजफगढ़ की एक महिला जनकपुरी एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी. आयोजक से कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए रास्ता पूछने के दौरान बाइक सवार दो युवकों ने महिला के कंधे में लटका हुआ पर्स छीन लिया और महिला को काफी चोट भी आई.

दिल्ली पुलिस ने किया बंटी-बबली गैंग को गिरफ्तार

ऐसे पकड़ में आया गैंग
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने इस मामले की जांच स्पेशल स्टाफ टीम को दिया. करीब 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच में पता चला कि बाइक सवार दोनों बदमाशों में से एक महिला थी. जांच के बाद पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया.

बंटी-बबली गैंग के नाम से करते थे चोरी
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये बंटी-बबली गैंग के नाम से दिल्ली में महिला वेश बदलकर अपने साथी के साथ स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम दिया करती थी. साथ ही उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, पर्स, एटीएम कार्ड, कैश समेत दो हेलमेट और चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली गई है.

Last Updated : Mar 24, 2019, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details