नई दिल्ली:राजधानी द्वारका जिले के द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने 2 ऐसे बदमाशों (Delhi Police arrested two snatchers) को गिरफ्तार किया है जो तेज रफ्तार बाइक से राहगीरों से झपटमारी कर फरार हो जाते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, अभिषेक उर्फ राहुल और ललित उर्फ मन्नू के रूप में हुई है. ये दिल्ली के मधु विहार और राज नगर 2, पालम के रहने वाले हैं.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और स्नैच किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जांच में सामने आया कि आरोपी अभिषेक पर पहले से ही 2 मामले चल रहे हैं, जबकि ललित 1 मामले में लिप्त पाया गया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने द्वारका साउथ थाने के 2 मामलों में खुलासा किया है. डीसीपी के अनुसार, 7 नवंबर को द्वारका साउथ थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में एक महिला ने बताया था कि वो सब्जी खरीदकर मोबाइल पर बात करते हुए घर लौट रही थी. इस दौरान दो युवक उसके पास पहुंचे और मोबाइल स्नैच कर के फरार हो गए. इसके बाद शिकायत पर द्वारका साउथ थाने में मामला दर्ज किया गया.
मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी मदन लाल मीणा की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह और एसएचओ आशीष कुमार दुबे के नेतृत्व में एएसआई रवि प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण यादव और अन्य की टीम का गठन किया गया. जांच में जुटी पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर आरोपियों के भागने के रूट का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर सूत्रों को सक्रिय किया गया. आखिरकार पुलिस को स्नैचिंग की वारदात में शामिल दोनों बदमाशों के पालम फ्लाईओवर के पास आने की सूचना मिली, जिसपर प्रतिक्रिया कर पुलिस ने पालम फ्लाईओवर के पास ट्रैप लगाया. यहां पैदल पहुंचे एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा जिसकी पूछताछ में पहचान ललित उर्फ मन्नू के रूप में हुई और उसने अपने साथी अभिषेक के साथ मिलकर स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के बात स्वीकार की.