नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ब्लाइंड लूट के मामले का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राहुल उर्फ चवल, अमित उर्फ अम्मू और राहुल उर्फ शेर बहादुर के रूप में हुई है. तीनों द्वारका के सेक्टर-16 इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से लूटे गए 7500 रुपये, पर्स और अन्य डॉक्यूमेंट्स बरामद कर लिया है. जबकि 4500 रुपये इन्होंने नशे के लिए खर्च कर दिए हैं.
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा का कहना है कि पीड़ित ने शिकायत में बताया था कि जब वो रात को ऑफिस से घर जा रहा था तभी द्वारका सेक्टर-16 इलाके में ककरौला मेट्रो लाइन के नीचे अचानक एक बदमाश ने पीछे से उसके गर्दन को दबोच लिया. उसके साथियों ने उसकी पिटाई कर पर्स सहित 12 हजार कैश, जरूरी कागजात और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर की वो गलती, जिससे हुआ 200 करोड़ की ठगी का खुलासा
पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर एएसआई प्रह्लाद, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष और कॉन्स्टेबल राजू की टीम को जांच में लगाया गया. जांच में जुटी पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपी बदमाशों के लूट के बाद गंदा नाला इलाके में होने की जानकारी मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें नशे की लत है जिसकी पूर्ति के लिए लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. जांच के दौरान अमित पर 4, रोहित पर 2 और राहुल पर 1 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.