नई दिल्ली : एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके एक सनसनी वाली सूचना दे दी, कि उसका पति उसकी जान ले लेगा. उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है, उसके हाथ में पिस्टल है. वह कभी भी उसे गोली मार देगा, जल्दी पहुंचकर उसकी जान बचा लीजिए. इसके बाद पीसीआर की कई टीम मौके पर पहुंची, तो देखा एक महिला ग्राउंड फ्लोर पर पुलिस का इंतजार कर रही है और एक शख्स ऊपर की मंजिल पर पिस्टल लेकर खड़ा था, जो पत्नी को मारने के लिए धमकी दे रहा था. वहीं, पुलिस को अचानक घर के बाहर देखते ही वह सकपका गया और अपने आपको बचाने के लिए दूसरी मंजिल पर पहुंचकर पिस्टल नीचे फेंक दिया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन अलर्ट पीसीआर टीम ने आरोपी को दबोच लिया.
डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा ने बताया कि यह घटना रोहिणी के विजय विहार इलाके की है. पकड़े गए आरोपी की पहचान अहमद अली के रूप में हुई है. वह ई- ब्लॉक विजय विहार का रहने वाला है. उसके पास से सब इंस्पेक्टर भानु प्रकाश, सतपाल, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और कॉन्स्टेबल विजय कुमार की टीम ने पिस्टल बरामद कर लिया है. आगे की छानबीन के लिए विजय विहार पुलिस को उसे सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें :Delhi Firing video: दरवाजा नॉक करने के बाद युवक ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो वायरल