दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, देसी तमंचा भी बरामद - दिल्ली पुलिस

दिल्ली के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की पुलिस टीम ने अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पास एक देसी तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं.

delhi police arrested a man with illegal weapons and country made pistol is recovered
अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

By

Published : Jan 4, 2020, 6:03 PM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट जिले के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की पुलिस टीम ने अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने इसके पास एक देसी तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं.

अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

अवैध हथियारों के लिए चलाया अभियान
साउथ वेस्ट डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि इलाके में अवैध हथियारों की सप्लाई को रोकने के लिए पुलिस टीम ने एक अभियान शुरू किया था.

सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने इस आरोपी को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने इस हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है.

अवैध हथियार की सप्लाई करने आया था आरोपी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी महेंद्र सिंह गाजियाबाद का रहने वाला है. आरोपी सागरपुर थाना इलाके में किसी को अवैध हथियार की सप्लाई करने के लिए आया था.

पुलिस टीम के ये सदस्य थे मौजूद
सब इंस्पेक्टर महेश, एएसआई देवेंद्र, कंवर सिंह, हेड कांस्टेबल हरि ओम, राजकुमार और कॉन्स्टेबल रवि दत्त, अकाश, मुकेश और नरेंद्र की टीम ने आरोपी को अरेस्ट किया.

आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामला
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details