दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Hajj 2019: 24 घंटे खुल रहा है दिल्ली राज्य हज कमेटी का दफ्तर, 3 शिफ्टों में हो रहा है काम - delhi state hajj committee

3 जुलाई से हज यात्रा शरू हो चुकी हैं, अब तक 14 फ्लाइट्स करीब 6000 हाजियों को लेकर रवाना हुई हैं. दिल्ली राज्य हज कमेटी ने इस साल हाजियों के खासा इंतजाम किए है.

3 शिफ्टों में हो रहा है काम

By

Published : Jul 7, 2019, 9:11 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 11:52 PM IST


नई दिल्ली-इस साल हज पर जाने के लिए दिल्ली से करीब 25,000 हाजी जाएगें. बीते वर्षों के मुकाबले दिल्ली राज्य हज कमेटी ने इस साल हाजियों के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं. कैंपों में हाजियों के रुकने के लिए क्यूबिकल्स बनाए गए हैं, साथ ही महिलाओं के नमाज अदा करने के लिए अलग से इंतजाम किया गया है.
हज के लिए पहली फ्लाईट 3 जुलाई को दिल्ली से रवाना हुई थी. और तकरीबन 14 फ्लाइट्स में 6000 हाजी रवाना हो चुके हैं.

24 घंटे खुल रहा है दिल्ली राज्य हज कमेटी का दफ्तर,

ईटीवी भारत से खास बातचीत
दिल्ली राज्य हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अशफाक अहमद ने बताया कि हाजियों के ठहरने के लिए हज मंजिल, रामलीला मैदान और दरगाह फ़ैज़ इलाही में कैंप लगाए गए हैं और दिल्ली राज्य हज कमेटी अपनी पूरी निगरानी में हाजियों को बस के जारिए कैंपों से दिल्ली एयरपोर्ट लेकर जा रही है.

हज कमेटी का दफ्तर 24 घंटे खुला रहेगा
उन्होंने बताया कि हज के दौरान दिल्ली राज्य हज कमेटी का दफ्तर 24 घंटे खुला रहेगा और वॉलिंटियर्स हज मंज़िल के साथ विभिन्न कैंपों में हाजियों की सेवा करने के लिए मौजूद है, इसलिए 3 शिफ्टों में हज कमेटी के वालंटियर यहां काम कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि केवल हज मंजिल और कैंप ही नहीं बल्कि हज कमेटी के वालंटियर्स दिल्ली एयरपोर्ट पर भी मौजूद हैं जो कि हाजियों को बोर्डिंग गेट तक लेकर जाते हैं.

Last Updated : Jul 7, 2019, 11:52 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details