नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने अपने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अब कई कार्यकर्ताओं में टिकट न मिलने की वजह से रोष है. इसी क्रम में आरके पुरम से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका सिंह को टिकट दिया गया है, तो वहीं इस बाबत कई नेताओ में नाराजगी है.
महिपाल सिंह को टिकट ना मिलने पर कार्यकर्ता नाराज, सोनिया गांधी के आवास पर किया प्रदर्शन - महिपाल सिंह के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी
आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से महिपाल सिंह के समर्थकों ने जमकर सोनिया गांधी के आवास पर प्रदर्शन किया और उनकी मांग है कि यह टिकट वापस लिया जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
बता दें कि आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से महिपाल सिंह के समर्थकों ने जमकर सोनिया गांधी के आवास पर प्रदर्शन किया और उनकी मांग है कि यह टिकट वापस लिया जाए.
साथ ही उनका कहना है कि पार्टी ने प्रियंका सिंह पर गलत फैसला लिया है और हमारी मांग है कि वह महिपाल सिंह को ही टिकट दें. फिलहाल आर के पुरम से प्रियंका सिंह को टिकट मिलने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है.