दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विशाखापत्तनम से दिल्ली में सप्लाई ही रही थी ड्रग्स, क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग सप्लायरों को दबोचा - विशाखापत्तनम से गांजे की खेप

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक महिला सहित 4 इंटरस्टेट ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. ये आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से गांजे की खेप लेकर डिलीवरी करने दिल्ली पहुंचे थे, तभी क्राइम ब्रांच ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से कुल 95 किलोग्राम गंजा बरामद किया गया है.

d
d

By

Published : Dec 9, 2022, 4:44 PM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक महिला सहित 4 इंटर स्टेट ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इनके कब्जे से कुल 95 किलोग्राम गंजा बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूर मोहम्मद, उज्ज्वल कुमार, लक्ष्मी सिंह और आज़ाद उर्फ राकल के रूप में हुई है. ये बिहार के सारण, आसाम के करबि आंगलोंग और दिल्ली के शहादरा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हें उस वक़्त दबोचा जब ये विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश से गांजे की खेप लेकर डिलीवरी करने दिल्ली पहुंचे थे.

स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, क्राइम ब्रांच ईस्टर्न रेंज 2 की टीम को ड्रग सप्लायर और पेडलरों की निगरानी कर उनकी पकड़ का काम सौंपा गया था. इसके लिए डीसीपी सतीश कुमार और एसीपी राज कुमार साहा की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष दाहिमा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.

पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर नशे के कारोबारियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में क्राइम ब्रांच पुलिस को सूत्रों से कुछ ड्रग सप्लायरों के आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से गांजे की खेप लेकर सप्लाई के लिए दिल्ली आने की सूचना मिली थी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने दिलशाद गार्डन के जे एंड के पॉकेट के पास ट्रैप लगा कर अप्सरा बॉर्डर की तरफ से सीमापुरी की तरफ आ रहे आंध्र प्रदेश के नंबर वाली इनोवा गाड़ी को रोका. जिसमें एक महिला सहित कुल 3 लोग सवार थे. पूछताछ में ड्राइवर की पहचान नूर मोहम्मद, जबकि अन्य महिला-पुरुष सवारों की लक्ष्मी सिंह और उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें:मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गाड़ी की तलाशी में 5 प्लास्टिक के कट्टे में कुल 72.2 किलोग्राम गंजा बरामद हुआ. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो विशाखापत्तनम से गांजे को खरीद कर लाये थे, जिसे आगे सीमापुरी के आजाद उर्फ राकल को डिलीवर करने वाले थे. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आजाद उर्फ राकल को भी उसके घर से दबोच लिया और उसके पास से 22.795 ग्राम गंजा भी बरामद किया गया. आरोपियों ने बताया कि वो बल्क में गांजे को खरीदते थे और फिर आजाद को दे देते थे, जिसे आगे वो छोटे-छोटे पैकेटों में कर के बेचता था. विशाखापत्तनम से गांजे की खेप को पकड़े जाने से बचने के लिए वो महिला आरोपी ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठती थी, जिससे पुलिस को उनके फैमिली मेंबर होने का भ्रम हो और उनकी जांच ना की जाए. इस मामले में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

स्नैचिंग और ऑटोलिफ्टिंग के कुख्याता बदमाश को पुलिस ने दबोचा.

द्वारका जिले के पीओ एंड जेल बेल सेल की पुलिस टीम ने एक सक्रिय ऑटो लिफ्टर-स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जो द्वारका इलाके में स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका था और पुलिस लगातार इसकी तलाश में लगी थी. इस मामले में गिरफ्तार बदमाश की पहचान लोकेश के रूप में हुई है. ये दिल्ली के ककरौला इलाके का रहने वाला है. इस पर द्वारका नॉर्थ, द्वारका साउथ और द्वारका सेक्टर 23 थाने में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details