नई दिल्लीः छावला थाने की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को हिरासत में लिया है. दर्ज एक मामले में ट्रायल फेस ना करने पर कोर्ट ने उसे अपराधी घोषित किया था. सूत्रों से मिली गुप्त सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को पकड़ा है. द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने इसे लेकर जानकारी दी है.
डीसीपी ने बताया कि छावला पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ओमबीर, कॉन्स्टेबल राम स्वरूप और उनकी टीम ने एक घोषित अपराधी को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान नजफगढ़ के सोमपाल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दर्ज मामलों में ट्रायल फेस ना करने के कारण आरोपी को अपराधी घोषित किया गया था.