नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा अंतर्गत त्रिवेणी अपार्टमेंट के सामने बने PWD के सड़कों के किनारे बीते कई सालों से मलबा और कचरा पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है. लेकिन इसकी सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं है.
सड़क पर मलबे का अंबार, देखें विडियो
बता दें कि वहां पर PWD की तरफ से एक बोर्ड को लगा दिया गया है. जिस पर लिखा गया है कि यहां पर मलबा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन आलम यह है कि फुटपाथ और सड़क दोनों पर मलबे और कचरे का ढेर लगा हुआ है. वहीं बीजेपी की पूर्व निगम प्रत्याशी प्रतिभा चौहान का कहना है कि मलबा इसलिए पड़ा है क्यों कि यहां के विधायक सौरभ भारद्वाज और निगम पार्षद पूजा जाखड़ दोनों इलाके में आते ही नहीं है.
ये भी पढ़ें:-पीरागढ़ी चौक पर फैले कूड़े से लोग परेशान
हम लोग खुद पैसे देकर कर्मचारी बुलाते हैं, तभी साफ सफाई होती है. हालांकि यहां पर कार्रवाई करने का बोर्ड तो टांग दिया गया है. लेकिन मलबा पड़े होने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. हालांकि उन्होंने कई बार इस मुद्दे को उठाया है लेकिन कोई मलबा हटाने के लिए राजी नहीं है.
ये भी पढ़ें:-दिलशाद गार्डन ए पॉकेट के मेन गेट पर कूड़े का ढेर, लोगों को हो रही परेशानी
उनका कहना है कि दिल्ली सरकार की लापरवाही है. इलाके में कहीं पर साफ- सफाई नहीं है. बीजेपी का यहां ना तो विधायक है, ना ही पार्षद हैं. जहां बीजेपी के जन प्रतिनिधि हैं, वहां पर तो साफ सफाई होती रहती है. उनका आरोप है कि यहां के विधायक जनता के बीच नहीं जाते वे सिर्फ टीवी पर दिखाई देते हैं. अपने क्षेत्र में आएं और काम करवाए.