नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस ने एक घर से सेंधमारी कर लाखों की ज्वेलरी-गिफ्ट और कैश आदि पर हाथ साफ करने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 30 लाख से ज्यादा मूल्य के सोने-हीरे के आभूषण, 13 कीमती कलाई घड़ियां, आई-फोन और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक, जितेंद कंपानी की बेटी की दिसंबर में शादी होने वाली है, जिसके लिए वह पहले से ही तैयारियों में जुटे हुए थे. वह शादी के सामान, गहनों और गिफ्ट आदि को धीरे-धीरे खरीद कर इकट्ठा कर रहे थे. उन्होंने बेटी को देने के लिए लाखों रुपये मूल्य के सोने व हीरे के आभूषण और मेहमानों को देने के लिए कलाई घड़ी, आई-फोन आदि खरीद कर घर में रखा था. दीवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को वे अपने परिवार के साथ उत्तराखंड गए थे. 28 अक्टूबर की सुबह लौटने पर उन्हें घर में रखे सारे सामान गायब मिले. इसके बाद उन्होंने वसंत कुंज नॉर्थ थाने में शिकायत दी.
ये भी पढ़ें: नाबालिग पत्नी से बिना सहमति के संबंध बनाना दुष्कर्म, LG ने गृह मंत्रालय को भेजा संशोधन प्रस्ताव
डीसीपी मनोज सी (DCP Manoj C ) के अनुसार, 28 अक्तूबर को वसंतकुंज सेक्टर-सी-2 के एच. नंबर 2367 निवासी ने थाने में घर में चोरी की शिकायत दी थी. बताया था कि वे परिवार से साथ बाहर गए थे और लौटे तो उनके घर से करीब 30 लाख मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण, कैश आईफोन, राडो, अरमानी, माइकल कोर्स, गेस, जॉन स्मिथ कंपनी की 13 कलाई घडिय़ां आदि गायब है, जो उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए हुए थे.
लाखों के समान के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मौके से मिले फिंगर प्रिंट को पुराने अपराधियों के फिंगर प्रिंट से मिलाने शुरू किए. जांच में पुलिस को एक पुराने अपराधी सनी कुमार गुप्ता उर्फ मधेसिया के फिंगर प्रिंट, मौके पर मिले फिंगर प्रिंट से मैच कर गया. इसके बाद मुखबिरों के माध्यम से पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाई, पता चला आरोपी महिपालपुर इलाके में रह रहा है.
इसके बाद टीम ने इलाके में ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर कुछ सामान भी बरामद किए. पूछताछ उसने जटवारा सोनीपत के एक कप्तान सिंह को चोरी के सामान देने की बात बताई, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने उसे भी दबोच लिया और उसके पास से भी कुछ आभूषण बरामद किया गया. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी सनी पहले से चोरी के 14 मामलों में संलिप्त रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप