दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिना नंबर प्लेट की बाइक पर घूमना पड़ा महंगा, वाहन चोर अरेस्ट - दिल्ली क्राइम

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि कापासेड़ा में पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. ये वाहन चोर घूमने के लिए बाइक चुराता है.

Dabri police arrested vehicle thief
वाहन चोर अरेस्ट

By

Published : Mar 25, 2020, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: डाबड़ी पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो घूमने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने उसके पास से एक हीरो सीडी डीलक्स बाइक भी बरामद की है.

पुलिस के हाथ आया वाहन चोर


डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के मुताबिक गिरफ्तार हुए चोर का नाम मोहित है, जो कापासेड़ा का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि डाबड़ी एसीपी विजेंद्र सिंह की देखरेख में एसएचओ डाबड़ी हेमंत कुमार, एएसआई झाबरमल, कांस्टेबल जयकिशन और खेमचंद की पुलिस टीम रात के समय पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम ने शनि बाजार चौक की तरफ से, एक शख्स को बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आते हुए देखा.



पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ा

लेकिन जैसे ही शख्स ने पुलिस को देखा, वो उनसे बचने के लिए वापस भागने लगा. जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पुलिस टीम ने जब बाइक की जांच की तो पता चला कि वो कापासेड़ा थाना इलाके से चुराई गई है.


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है. और यह पता लगाने में जुट गई है, कि इसने अब तक कितनी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details