नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक जाने वाले एक भारतीय यात्री को लाखों की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है.
IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने जब्त की साढ़े 42 लाख की विदेशी करेंसी - IGI Airport
पूछताछ में कस्टम विभाग को पता लगा है कि आरोपी व्यक्ति विदेशी मुद्राओं की स्मगलिंग करता था और अपनी पिछली यात्रा के दौरान भी उसने बहुत सारी विदेशी मुद्रा को स्मगल किया था.
शक होने पर कस्टम ने रोका
कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर अमनदीप सिंह ने बताया कि नई दिल्ली से बैंकॉक जाने वाले भारतीय यात्री पर शक होने पर कस्टम द्वारा उसे रोका गया. जिसके बाद उसकी चेकिंग की गई, जिसमें कस्टम ने यात्री के पास से लगभग 42 लाख 62 हजार की विदेशी करेंसी बरामद की.
आरोपी गिरफ्तार
कस्टम विभाग ने सभी विदेशी करेंसियों को जब्त कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जा रही है. पूछताछ में कस्टम विभाग को पता लगा है कि आरोपी व्यक्ति विदेशी मुद्राओं की स्मगलिंग करता था और अपनी पिछली यात्रा के दौरान भी उसने बहुत सारी विदेशी मुद्रा को स्मगल किया था.