नई दिल्ली:राजधानी में रहने वाला एक दंपति अपने दो पड़ोसियों के साथ घूमने के लिए बैंकॉक गया. तीन दिन बाद वे जब लौटे तो एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया. तलाशी में इनके पास से लगभग 1800 ग्राम सोना बरामद हुआ. आरोपियों ने खुलासा किया कि वो घूमने नहीं बल्कि सोने की तस्करी के मकसद से बैंकॉक गए थे. इनके पास से बरामद सोने की कीमत लगभग 52 लाख रुपये बताई गई है.
बैंकॉक घूमने गए दंपति लौटते ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, 54 लाख का सोना बरामद
कस्टम के संयुक्त आयुक्त अनुभा सिन्हा के अनुसार एयरपोर्ट के रास्ते होने वाली सोने की तस्करी को लेकर उनकी टीम काम कर रही थी. इस दौरान उनकी टीम को सूचना मिली कि बैंकॉक से आने वाले चार यात्री अवैध रूप से सोना लेकर आ रहे हैं.
जाल बिछा कर दबोचा
कस्टम के संयुक्त आयुक्त अनुभा सिन्हा के अनुसार एयरपोर्ट के रास्ते होने वाली सोने की तस्करी को लेकर उनकी टीम काम कर रही थी. इस दौरान उनकी टीम को सूचना मिली कि, बैंकॉक से आने वाले चार यात्री अवैध रूप से सोना लेकर आ रहे हैं. इस जानकारी पर कस्टम ने इन यात्रियों का इंतजार किया. जैसे ही चारों वहां पहुंचे कस्टम की टीम ने उन्हें पकड़ लिया. तलाशी में इनके पास से सोने के बिस्किट सहित कुल 1800 ग्राम सोना बरामद किया.
तस्करी के मकसद से गए थे बैंकॉक
कस्टम अधिकारियों ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि इनमें से दो आरोपी पति-पत्नी हैं. वहीं दो अन्य आरोपी उनके पड़ोसी हैं. इनमें से एक पड़ोसी ने ही चारों टिकट बुक कराई थी. वे 11 जून को बैंकॉक गए थे और 14 जून को वापस लौटे. उन्होंने कस्टम को बताया कि वे घूमने की बात कहकर बैंकॉक गए थे, लेकिन वास्तव में उनका मकसद अवैध रूप से सोने की तस्करी करना था.
कस्टम की धारा 110 के तहत सोना जब्त किया गया है जबकि चारों आरोपियों को कस्टम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पूरे नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है.