दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: महंगी कारों की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 13 करोड़ की 25 कारें बरामद - Crime News

लग्जरी कारों की चोरी करने वाले एक गिरोह का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. पुलिस की दो टीमों ने गैंग के कुल 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर 25 कारें बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 10:43 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस कीक्राइम ब्रांच टीम ने लग्जरी कार चोरों के बड़े गैंग का खुलासा किया है. मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों के पास से 13 करोड़ से अधिक कीमत की 25 लग्जरी कारें बरामद की गई है. इसके अलावा 16 इंजन, 18 फर्जी नंबर प्लेट, छह जाली पंजीकरण प्रमाणपत्र, उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट बनाने में इस्तेमाल सामान भी जब्त किया है. इस खुलासे के बाद पुलिस ने वाहन चोरी के 38 मामले को सुलझाने का दावा किया है.

पुलिस के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक में छापेमारी करने के बाद यह सफलता मिली है. यह सिंडिकेट 'कम जोखिम, अधिक रिटर्न' वाले फार्मूले पर काम करता था.

चोरी के पैटर्न का खुलासा:अधिकारियों ने बताया कि कारों की चोरी के पैटर्न का विश्लेषण किया, तो पाया कि फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा वाहन चोरों के टारगेट पर ज्यादा रही. पुलिस की दो टीमों ने एक-दूसरे के साथ समन्वय में भारत के दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में चोरी की गई लक्जरी कारों के बारे में जानकारी विकसित की. इसी कड़ी में पूर्वी रेंज-1 की टीम ने लक्जरी कारों को बेचने में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया. बाद में चोरी के वाहनों के 7 खरीदारों को गिरफ्तार किया. गोवा, मुंबई, पुणे और हैदराबाद से 18 फर्जी नंबर प्लेट और 6 जाली पंजीकरण प्रमाण पत्र भी जब्त किए गए.

वहीं, पश्चिमी रेंज-1 की टीम ने जाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाले एक मैकेनिक और तीन खरीदार सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही 7 चोरी के वाहन, 16 छेड़छाड़ किए गए इंजन, जाली उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट, जाली उच्च सुरक्षा होलोग्राम, आईएनडी स्टीकर और जाली नंबर प्लेट बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए सामान दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से जब्त किए गए.

पूरे गैंग का भंडाफोड़ करने का प्रयास जारी:दोनों टीमों द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियोंं की पहचान राजकुमार, किरण, सना सिंह, यश देशाई, ऑस्टिन कारडोज, सूरज शर्मा, अंकित, रेशब मित्तल, सज्जाद खान, मंजीत सिंह गिल, अमनदीप सिंह, उत्तमजीत सिंह, अनिल, तेजेंद्र, राकेश बाली और रामजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में मौजूद इनके सहयोगियों के बारे में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली से लग्जरी कार चोरी करने पंजाब ले जाने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दो कार बरामद

ये भी पढ़ें:नोएडा में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details