दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CP-DCP ने रातभर की पेट्रोलिंग, लोगों से मिलकर पैनिक ना होने की दी सलाह - patrolling

ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह और द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने लोगों के बीच जाकर उसने बातचीत की और किसी भी अफवाह और जानकारी मिलने पर उन्हें तुरंत पुलिस से संपर्क करने के लिए हिदायत दी.

CP and DCP advised not to panic after petrol
सीपी और डीसीपी ने पेट्रोलिंग कर पैनिक ना होने की दी सलाह

By

Published : Mar 2, 2020, 11:38 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कल शाम उठी अफवाह के चलते वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी और द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने द्वारका के अति संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग कर लोगों से मुलाकात की.

सीपी और डीसीपी ने पेट्रोलिंग कर पैनिक ना होने की दी सलाह

कम्युनिटी पुलिस जिप्सी की मदद से की घोषणा

इसके अलावा द्वारका पुलिस भी कम्युनिटी पुलिस जिप्सी की मदद से इलाके में घोषणा करती रही कि यह महज एक अफवाह है. इस पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. तब लोगों ने ली चैन की सांस.

पुलिस द्वारा रातभर इलाके में की गई पेट्रोलिंग और घोषणा के चलते लोगों ने चैन की सांस ली और आराम से घरों में जाकर सोए. बता दें कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए द्वारका पुलिस रात भर अलर्ट मोड पर रही. ताकि लोगों में शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई भी इन अफवाह को लेकर पैनिक ना हो.

सभी को अफवाह की जानकारी मिलते ही पुलिस से संपर्क करने की हिदायत दी गई. ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह और द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने लोगों के बीच जाकर, उसने बातचीत की और किसी भी अफवाह और जानकारी मिलने पर उन्हें तुरंत पुलिस से संपर्क करने के लिए हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details