दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ में कम्युनिटी हॉल की जर्जर हालत का जिम्मेदार कौन, एसडीएमसी या दिल्ली सरकार? - ईटीवी भारत समाचार

SDMC के रूरल एरिया कमेटी की चेयरपर्सन अंतिम गहलोत ने बताया कि जब से ये कम्युनिटी हॉल बना है तब से आज तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है.

नजफगढ़ में कम्युनिटी हॉल की जर्जर हालत etv bharat

By

Published : Sep 18, 2019, 6:24 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ के गोपाल नगर में बने कम्युनिटी हॉल की हालत जर्जर हो चुकी है. 1996 में ये हॉल बनकर तैयार हुआ था तब से अब तक इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया है.

नजफगढ़ में कम्युनिटी हॉल की जर्जर हालत

'सरकार ने नहीं दिया ध्यान'

SDMC के रूरल एरिया कमेटी की चेयरपर्सन अंतिम गहलोत ने बताया कि जब से ये कम्युनिटी हॉल बना है तब से आज तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है. जिसके लिए उन्होंने चुनाव जीतने के बाद कम्युनिटी हॉल का विजिट कर उसके सुधार के लिए 7 करोड रुपये का एस्टीमेट बनाया था और दिल्ली सरकार को सौंपा था. आरोप है कि दिल्ली सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण से काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है.

गोपाल नगर सुधार समिति के पंकज के मुताबिक ये कम्युनिटी हॉल ज्यादा आबादी वाले इलाके में है. जिसके लिए इसे दोबारा से बनाने की जरूरत है और इसकी जगह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर पार्किंग लिफ्ट, पानी जैसी सुविधाएं भी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details