नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम की टीम ने ड्रग्स तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. इसमें एक अफ्रीकन मूल के नागरिक के पास से 1798 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 26.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस कोकीन को वह अपने ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में छिपाकर लाया था. व्यक्ति को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
कस्टम ऑफिसर ने बताया कि आरोपी दक्षिण अफ्रीकी नागरिक, अदीस अबाबा से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट आया था. वह यहां इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद वह ग्रीन चैनल पार करने की फिराक में था. इस दौरान कस्टम की टीम को इस संदिग्ध ड्रग तस्कर के बारे में जानकारी मिली, जिसके आधार पर उसे ट्रैप कर उसके सामान की जांच की गई. पहली बार में कुछ ऐसा नजर नहीं आया, लेकिन जब उसके बैग की बारीकी से जांच की गई तो उसकी तली से प्लास्टिक में छुपाए हुए कोकीन का पता चला.