नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से छलांग लगाकर एक नाबालिग लड़की ने खुदकुशी कर ली. छानबीन में पता चला कि लड़की की उम्र महज 14 साल थी. घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. द्वारका नॉर्थ थाना की पुलिस टीम इस मामले की छानबीन कर रही है.
डीसीपी द्वारका एम हषर्वर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 16 द्वारका स्थित आईपी यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से 14 साल की एक लड़की ने छलांग लगा दी है. सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इस दौरान पता चला कि वह नौवीं क्लास की स्टूडेंट थी. उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें मृतक लड़की ने पढ़ाई नहीं करने और अन्य आत्मघाती विचारों का भी जिक्र किया है.
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक छात्रा के परिवार वालों, दोस्तों और उनके जानकारों से भी पूछताछ की जा रही है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.
फायरिंग व युवक को पीटने के मामले में सेना का जवान गिरफ्तार
दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में रोड रेज में फायरिंग करने और पिस्टल की बट से एक युवक को घायल करने का मामला सामने आया है. यह आरोप सेना के जवान पर लगा है. पुलिस ने इस घटना में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी सेना के जवान सहित दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. उसकी लाइसेंसी राइफल भी पुलिस ने फिलहाल जब्त कर ली है. इस मामले की सूचना आर्मी के संबंधित ऑफिसर को दे दी गई.
बताया गया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक युवक रितिक अपने जीजा साहिल के साथ नवादा हाउसिंग कॉम्पलेक्स के पास खड़ा था. तभी अधेड़ उम्र के एक शख्स ने उसके पैर पर बाइक मार दी. वह ड्रिंक किए हुए था. दोनों ने इस बात का विरोध जाहिर किया तो वह गाली गलौच करने लगा. उसने अपने एक रिश्तेदार को कॉल कर मौके पर बुला लिया. उसने आते ही हाथापाई की और भाग गया. इसके बाद मौके पर अधेड़ का एक अन्य जानकार आया, जिसने उनके ऊपर पिस्टल तान दी. तभी दूसरा राइफल निकाल लाया. उसने एक राउंड फायर कर दिया.
ये भी पढ़ें:Delhi Sucide Case: करोलबाग के होटल में युवक ने की आत्महत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी
युवक का जीजा साहिल वहां से भागने लगा, तो दोनाें हथियार वाले ने उसका पीछाकर पकड़ लिया और राइफल की बट से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. इसके बाद एक आरोपी भाग गया जबकि दूसरा घर में घुस गया. फिलहाल पुलिस सेना के जवान से पूछताछ कर रही है. जबकि घायल साहिल का इलाज द्वारका में स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:Unsafe Delhi: नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बैग छीनकर फरार