नई दिल्ली:अनलॉक वन लागू होते ही आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में छावला थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर घूम रहे थे. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि इनकी पहचान साहिल और बंटी के रूप में हुई है.
दिल्ली क्राइम: दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी का माल बरामद - छावला पुलिस
दिल्ली के छावला थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है.
भागने की कोशिश में नाकाम
छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में कॉन्स्टेबल महेंद्र और मुकुल पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने ताजपुर रोड के पास से दो युवकों को बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर आते हुए देखा, जो पुलिस को देखते ही वहां से भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस स्टाफ ने कुछ दूर तक पीछा करे इन्हें धर दबोच लिया.
पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
तलाशी में पुलिस ने बदमाशों के पास से कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह पिस्टल बहादुरगढ़ में रहने वाले अपने एक दोस्त से लेकर आए थे. इसके बाद छावला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि इनकी निशानदेही पर नजफगढ़ इलाके से चोरी की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. अब पिस्टल देने वाले शख्स और स्कूटी के मालिक की तलाशी पुलिस ने शुरू कर दी है.