दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

55 दिनों से हर रात जल रहा उम्मीद का कैंडल, निर्भया के दोषियों की फांसी की मांग - निर्भया के लिए कैंडल मार्च

दिल्ली के द्वारका की अक्षरधाम सोसाइटी में निर्भया का परिवार रहता है. यहां पर स्थानीय लोग लगातार टूट रही उम्मीदों के बीच 55 दिनों से रात में कैंडल जलाने का अभियान चला रहे है.

candle march in akshardham society for nirbhaya convicts hanging
हर रात जल रही है निर्भया के दोषियों को फांसी दिलाने के लिए कैंडल

By

Published : Feb 9, 2020, 1:02 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका के जिस अक्षरधाम सोसाइटी में निर्भया का परिवार रहता है, यहां के लोग लगातार टूट रही उम्मीदों के बीच लगातार 55 दिनों से रात में कैंडल जलाने का अभियान जारी रखा हुआ है.

निर्भया के दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर हर दिन हो रहा है कैंडल मार्च

मुख्य गेट पर जलाते हैं कैंडल
बता दें कि सोसाइटी के गेट नंबर-1 पर सभी अपार्टमेंटवासी निर्भया के लिए कैंडल जलाकर उसके गुनहगारों को फांसी पर लटकाने की मांग करते हैं.

निर्भया की मां के नेतृत्व में चलाया जा रहा है अभियान
ये अभियान अक्षरधाम सोसाइटी में रहने वाली निर्भया की मां के नेतृत्व में सोसाइटी की महासचिव गोमती मट्टू चला जा रही हैं.

हर बार अपनाते हैं नया हथकंडा
वहीं सोसाइटी के लोगों का कहना है कि दोषियों को फांसी को टलकाने के लिए निर्भया के गुनहगार हर बार एक नया हथकंडा अपनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details