दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड ने थामा दूसरे का हाथ तो एक्स बॉयफ्रेंड ने दिया इस घटना को अंजाम - द्वारका स्नैचिंग वारदात

द्वारका नॉर्थ थाना इलाके से लूट का एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, आरोपी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पूर्व प्रेमिका का पर्स लूट लिया था, जिसे द्वारका नॉर्थ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

boyfriend snatched girlfriend purse dwarka north police arrest
बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड पर्स स्नैचिंग

By

Published : Jul 8, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 8:28 AM IST

नई दिल्लीः द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने लूट के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें आरोपी लड़के ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर सिर्फ इसलिए लड़की का पर्स छीन लिया, क्योंकि उसने किसी और से दोस्ती कर ली थी. उसी का बदला लेने और सबक सिखाने के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान नजफगढ़ के चंचल और विशाल के रूप में हुई है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से कैश, चांदी की रिंग और पर्स बरामद कर लिया है. द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस को 1 जुलाई को पटेल गार्डन स्थित हॉस्पिटल के पास हुए पर्स लूट के वारदात में शामिल आरोपियों में से एक के बारे में सूचना मिली. आरोपी द्वारका सेक्टर 12 के आयुष्मान हॉस्पिटल में काम करता है. द्वारका नॉर्थ पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी चंचल को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो रिपोर्ट...

ये भी पढ़ेंः- Dwarka police : स्पेशल ड्राइव के जरिए 84 मोबाइल बरामद, 23 आरोपी गिरफ्तार

हेड कॉन्स्टेबल नवीन, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष और उनकी टीम ने आयुष्मान हॉस्पिटल में छापेमारी की थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त लड़की के साथ रिलेशन में था, लेकिन लड़की ने उसे छोड़ दिया और किसी और के साथ दोस्ती कर ली. इसलिए लड़की को सबक सीखाने की नीयत से और बदला लेने के लिए दोस्त विशाल के साथ मिल कर पर्स लूटा था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः- 12 लाख की लूट का 48 घंटे में खुलासा, दंपती ने गढ़ी थी झूठी कहानी

Last Updated : Jul 16, 2021, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details