नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुणे के लिए जाने वाले फ्लाइट की उड़ान के समय बम की सूचना की वजह से अफरातफरी मच गई. इस मामले में आखिरकार फ़्लाइट के अंदर से कुछ नहीं मिला. इसे हॉक्स कॉल करार किया गया. हालांकि जिस उड़ान से यात्री पुणे जाने वाले थे, उन्हें किस फ्लाइट से भेजा गया इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि बम की सूचना के बाद से एयरपोर्ट पर वो सारी सावधानियां बरती गईं जो बम की कॉल के बाद अमूमन की जाती है. स्पाइस जेट की उड़ान को शाम 6:30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट से पुणे के लिए उड़ान भरनी थी.
हवाई यात्री विमान में सवार होने के लिए बोर्डिंग के लिए तैयार थे, तभी बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. ऐसे में बम की तलाशी के लिए दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ अलर्ट हो गई थी. साथ ही फ्लाइट को चेक किया गया. बम की कॉल के दौरान सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं थी और जांच-पड़ताल में जुट गईं थी. विमान को आईजीआई एयरपोर्ट से शाम 6:30 बजे पुणे के लिए उड़ान भरनी थी. तभी इसमें बम होने की सूचना फोन कॉल से पुलिस को मिली थी. इसके बाद विमान में बोर्डिंग रोक दी गई, जिसके बाद बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. काफी देर के बाद जांच-पड़ताल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.