नई दिल्ली: दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासत जारी है. जहां दिल्ली सरकार बाढ़ को लेकर बीजेपी को घेर रही है, तो भारतीय जनता पार्टी भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में आज जो बाढ़ जैसे हालात हुई है उसके लिए भाजपा की हरियाणा सरकार जिम्मेदार है. उसने सुनियोजित तरीके से दिल्ली में पानी छोड़ा है, ताकि दिल्ली डूब जाए. यह लोग राजनीति में इतना गिर सकते हैं, हमें इसका अंदाजा भी नहीं है. वहीं, बीजेपी ने भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली सरकार और उसके मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज मुझे हैरानी होती है कि इतनी पढ़ी लिखी होने के बावजूद भी दिल्ली सरकार के मंत्री को बांध और बैराज में अंतर ही नहीं पता है. बार-बार एक झूठ आम आदमी पार्टी की तरफ से चलाया जा रहा है, जिसमें यह लोग कह रहे हैं कि सोची समझी साजिश के तहत दिल्ली को बहाने की कोशिश की जा रही है. मैं बताना चाहती हूं कि हरियाणा का हथिनी कुंड बैराज में 1 लाख क्यूसेक से अधिक पानी होता है तो उसे नदी में छोड़ा जाता है ना कि नहर में. दिल्ली सरकार की मंत्री कह रही है कि यूपी में क्यों नहीं पानी छोड़ा जा रहा है. वहां ऐसे हालात क्यों नहीं है. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि नहर और नदी में फर्क होता है.