दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़: कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठ नामांकन करने पहुंचे अजीत खड़खड़ी - बीजेपी

दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अजीत खड़खड़ी ने बीजेपी से अपना नॉमिनेशन भरा. इस दौरान उन्होंने विशाल रैली भी की.

Ajit Kharkhari filed nomination from Najafgarh
अजित खरखड़ी ने भरा अपना नामांकन

By

Published : Jan 20, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 7:32 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ विधानसभा से अजीत खड़खड़ी ने बीजेपी से अपना नॉमिनेशन भरा है. नामांकन भरने से पहले अजीत खड़खड़ी ने विशाल रैली की, जिसमें बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

अजित खरखड़ी ने भरा अपना नामांकन

बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने अजीत खड़खड़ी के निवास स्थान से पैदल रैली नकाली जो नजफगढ़ सोम बाजार होते हुए SDM कार्यलय तक पहुंची.

'ढोल नगाड़ों के साथ रैली'
रैली में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और निगम पार्षद मौजूद रहे कार्यकर्ताओं ने अजीत खड़खड़ी को कंधे पर बैठाया और SDM कार्यालय तक ढोल नगाड़ों के साथ लेकर गए. अजीत खड़खड़ी ने नॉमिनेशन भरने के बाद सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और चुनाव जीतने का भरोसा दिलाया.

इस दौरान उन्होंने नजफगढ़ के सभी समस्याओं का भी जिक्र किया. सबसे पहले सड़क जाम मुक्त नजफगढ़, साफ रोड, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का वादा किया.

Last Updated : Jan 20, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details