नई दिल्ली: नजफगढ़ विधानसभा से अजीत खड़खड़ी ने बीजेपी से अपना नॉमिनेशन भरा है. नामांकन भरने से पहले अजीत खड़खड़ी ने विशाल रैली की, जिसमें बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
अजित खरखड़ी ने भरा अपना नामांकन बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने अजीत खड़खड़ी के निवास स्थान से पैदल रैली नकाली जो नजफगढ़ सोम बाजार होते हुए SDM कार्यलय तक पहुंची.
'ढोल नगाड़ों के साथ रैली'
रैली में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और निगम पार्षद मौजूद रहे कार्यकर्ताओं ने अजीत खड़खड़ी को कंधे पर बैठाया और SDM कार्यालय तक ढोल नगाड़ों के साथ लेकर गए. अजीत खड़खड़ी ने नॉमिनेशन भरने के बाद सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और चुनाव जीतने का भरोसा दिलाया.
इस दौरान उन्होंने नजफगढ़ के सभी समस्याओं का भी जिक्र किया. सबसे पहले सड़क जाम मुक्त नजफगढ़, साफ रोड, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का वादा किया.