नई दिल्लीः बिंदापुर पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में चोरी के चार फोन बरामद कर चार आरोपियों को पकड़ा है, जिनकी पहचान रेगीना बीबी, मोहिनी, हरीश शर्मा और सुधीर के रूप में हुई है. वही बरामद किए गए मोबाइल में वीवो, ओप्पो, रेडमी और नोकिया शामिल है.
डीसीपी के अनुसार बिंदापुर थाने में मोबाइल चोरी होने के चार अलग मामले दर्ज हुए, जिस पर पुलिस ने उन मोबाइलों को ढूंढने के लिए उन्हें ट्रेस करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने नौकरानी का काम करने वाली रेगीना बीबी के पास से वीवो मोबाइल बरामद किया. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने मोहिनी को पकड़ कर उसके पास से रेडमी मोबाइल और तीसरे मामले के पंचर की दुकान लगाने वाले आरोपी हरीश शर्मा के पास से ओप्पो का मोबाइल बरामद किया.