दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिंदापुर: चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में महिला गिरफ्तार - बिंदापुर

बिंदापुर थाने में मोबाइल चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद एएसआई भरत वीर और कांस्टेबल नरेश कुमार इस मामले की छानबीन में लग गए. पुलिस टीम ने मोबाइल के आईएमईआई नंबर को सर्च पर लगा दिया. जिससे उन्हें मोबाइल की लोकेशन पता लग गई.

bindapur police
बिंदापुर

By

Published : Jun 14, 2020, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.

खरीदा चोरी का मोबाइल
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस के मुताबिक बिंदापुर थाने में मोबाइल चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद एएसआई भरत वीर और कांस्टेबल नरेश कुमार इस मामले की छानबीन में लग गए.

पुलिस टीम ने मोबाइल के आईएमईआई नंबर को सर्च पर लगा दिया. जिससे उन्हें मोबाइल की लोकेशन पता लग गई. इसके बाद पुलिस ने बिंदापुर गांव बड़ी चौपाल से महिला को गिरफ्तार किया और इसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया.

पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने ये मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा था. जिसके बाद पुलिस मोबाइल बेचने वाले व्यक्ति की जानकारी निकालने की कोशिश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details