नई दिल्ली:राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो कभी भी कहीं भी किसी पर हमला करने से नहीं डरते. पंजाबी बाग इलाके में एक मीट व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. इस हमले मे व्यापारी को तीन गोलियां लगीं है. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी.
उस मामले में 12 घण्टे से ज्यादा का समय बीत गया, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दुकान से निकलते ही मीट कारोबारी पर हुई गोलियों की बरसात, मौत - murder
दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक मीट व्यवसायी पर फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें व्यवसायी की मौकै पर ही मौत हो गई.
क्या था मामला
परिवार वालों के अनुसार मीट व्यवसायी सलीम रात में मादीपुर अपने शॉप से नांगलोई घर के लिए निकले थे. वो पश्चिम विहार इलाके में जब पहुंचे तो बाईक सवार 3 लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें से 3 गोली पेट और गर्दन में लगी. सलीम को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
परिजनों के अनुसार मृतक के बड़े भाई से किसी की रंजिश थी और बड़े भाई पर पहले भी हमला हुआ था. मृतक के बड़े भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस की कई टीमें बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया गया है.