नई दिल्लीः नजफगढ़ के बापरोला गांव के पास सड़क किनारे कई महीनों से कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कूड़े की बदबू के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीर परेशान हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां लोगों के घरों तक नहीं पहुंचती. जिसके कारण वह इस जगह पर कूड़ा फेंकने के लिए मजबूर हैं और पिछले कई महीनों से यह सिलसिला यूं ही चल रहा है.
लोगों ने बताया कि यह इलाका धीरे-धीरे डंपिंग जोन में तब्दील होता जा रहा है. इससे बड़ी समस्या यह है कि जिस जगह पर कूड़ा फैला है, उसके पास ही एक सार्वजनिक पार्क है जहां रोजाना लोग सैर करने और खेलने आते हैं.