नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना काल में आंगनबाड़ी की आशा वर्कर्स भी देश सेवा में पूरी भूमिका निभा रही हैं. तीन हजार रुपये सैलरी पर कार्य कर रही हैं. आशा वर्करों ने मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 3 हजार रुपये की सैलरी से परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है.
बता दें कि द्वारका विधानसभा के सागरपुर में आंगनबाड़ी आशा वर्करों की ड्यूटी लगी हुई है. आशा वर्कर डोली शर्मा ने बताया कि आज ईस्ट सागरपुर के कई डिस्पेंसरी के आशा वर्करों ने मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार तीन हजार रुपये सैलरी दे रही है, इतनी महंगाई में घर चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है.