नई दिल्ली:राजधानी मेंद्वारका जिले के एंटी बर्गलरी सेल की पुलिस टीम ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी बरामद करने के साथ वारदात में इस्तेमाल चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. आरोपी की पहचान हरीश उर्फ छोटू के रूप में की गई है, जो दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है.
बताया गया कि आरोपी के ऊपर पहले से जाफरपुर कलां थाना के अलावा अन्य थानों में सेंधमारी, चोरी आदि के आठ मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग और सेंधमारी के दो मामलों का खुलासा किया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार चोरी की वारदात नौ नवंबर को हुई थी. इसे लेकर एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि जब वह ब्यूटी पार्लर से वापस घर लौटी तो देखा कि घर से ज्वेलरी और कैश की चोरी हुई है. उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू की.
इसके बाद एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर विवेक मंडोला, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कॉस्टेबल बलजीत और लेडी कॉस्टेबल सोनिया की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई. छानबीन में पुलिस टीम को पता चला कि दिल्ली पुलिस के घोषित बदमाश हरीश उर्फ छोटू इस वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद उसके बारे में पता लगाना शुरू किया गया.