दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'पुलिस की कोई जाति-धर्म नहीं', हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने की शांति की अपील - South Delhi

महरौली थाने के एसएचओ वेद प्रकाश ने अलग-अलग समुदाय के लोगों को बुलाया और एक मीटिंग की और एसएचओ वेद प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस की कोई जाति धर्म नहीं है.

Police has no caste religion
पुलिस की कोई जाति धर्म नहीं

By

Published : Feb 27, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Feb 27, 2020, 11:55 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जहां करीब 72 घंटों से हिंसा भड़की हुई है और दिल्ली पुलिस लगातार लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने की कोशिश में जुटी हुई है. दिल्ली के अन्य इलाकों में भी दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

आपको बता दें कि इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के महरौली थाने के एसएचओ वेद प्रकाश ने अलग-अलग समुदाय के लोगों को बुलाया और एक मीटिंग की और एसएचओ वेद प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस की कोई जाति धर्म नहीं है. पुलिस की जाति और धर्म खाकी है और अगर कोई भी व्यक्ति हिंसा करेगा तो उसे दिल्ली पुलिस नहीं बख्शेगी. वह चाहे किसी भी जाति का हो या किसी भी धर्म का उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखना.

इसके साथ ही SHO वेद प्रकाश ने यह भी कहा कि अगर किसी को लगता है कोई शरारती तत्व यहां आ गया है तो उसकी सूचना तुरंत दिल्ली पुलिस को दें और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ आप लोग हिंसा से निपटने में साथ दीजिए और दिल्ली के किसी और भी इलाके में नॉर्थ ईस्ट जैसी घटना ना होने पाए.

Last Updated : Feb 27, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details