दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एयरफोर्स कर्मी के घर डबल मर्डर से पड़ोसी सन्न, DVR ले गए आरोपी - एयरफोर्स कर्मी के घर डबल मर्डर

एयरफोर्स कर्मी के घर हुई दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस को फिलहाल कोई खास सुराग नहीं मिला है. मौके से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गए हैं, जिससे की पुलिस को कोई सबूत ना मिल सके.

accused-took-dvr-in-double-murder-case-from-air-force-personnel-house
एयरफोर्स कर्मी के घर डबल मर्डर से पड़ोसी सन्न.

By

Published : Jul 7, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 8:29 AM IST

नई दिल्ली:एयरफोर्स कर्मी के घर हुई दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस को फिलहाल कोई खास सुराग नहीं मिला है. मौके से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गए हैं, जिससे की पुलिस को कोई सबूत ना मिल सके.

वहीं कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भी काफी देर के बाद पता चला तो वह भी सन्न रह गए. आसपास के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किस वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. घर का सामान तो बिखरा पड़ा मिला है.

एयरफोर्स कर्मी के घर डबल मर्डर से पड़ोसी सन्न.

बताया जा रहा है कि कुछ घर की तलाशी भी ली गई है, लेकिन ये सिर्फ लूटपाट के एंगल को घुमाने के लिए किया गया है या फिर वास्तव में लूटपाट की वजह से हत्या की गई है इसका खुलासा जांच में ही हो पाएगा.

पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार एयरफोर्स स्टेशन पालम के अकाउंट्स सेक्शन में तैनात कृष्ण स्वरूप सुधीर की बेटी की शादी हो चुकी है, वो विदेश में रहती है. यहां पर पति-पत्नी मां और बेटा रहते थे. बेटा गौरव पहले हैदराबाद के एक कंप्यूटर कंपनी में काम करता था. लेकिन पिछले एक साल से बेरोजगार था. बबीता हाउस वाइफ थी.

पढ़ें-दिलीप कुमार का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Last Updated : Jul 16, 2021, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details